Chhattisgarh

महतारी वंदन योजना से शत प्रतिशत हितग्राही को करे लाभांवित, सुपोषण अभियान में न बरते कोताही : कलेक्टर

collecter sir

कलेक्टर ने किया महिला बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा

बलौदाबाजार, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर दीपक सोनी ने आज बुधवार को कलेक्टोरेट सभागार में महिला बाल विकास विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा में विभागीय कार्य से संतुष्ट होते हुए विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में और तेजी लाने के निर्देश दिए है।

उन्होंने महतारी वंदन योजना के तहत हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभांवित करते हुए जिन महिलाओं के खाते में योजनाओं के तहत राशि बैक खाते में नही पहुंच पा रहा है उनका आधार संबधित तकनीकी समस्याओं का शीघ्र ही दूर करने की बात कहीं है। साथ ही सभी महिलाओं को जिनका आधार 10 वर्षो से अपडेट नही हुआ है उनको अपडेट कराने हेतु प्रेरित करने कहा गया है. इसके साथ ही सुपोषण अभियान में कोताही नही बरतने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर श्री सोनी ने बैठक में नए शैक्षणिक सत्र में आंगनबाड़ी केद्रों और वहां दर्ज हो रहे बच्चों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होने विभागीय अधिकारियों को जिले के शहरी, मैदानी एवं वनांचल क्षेत्रों में संचालित आंगनबाड़ी केद्रों में वहां दर्ज बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होने आगें कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन को मुख्य उद्देश्य वहां दर्ज बच्चों को बेहतर देखभाल के साथ सुपोषण अभियान सहित बच्चों का मानसिक, शारीरिक तथा बौद्धिक विकास का विशेष बल देना है। साथ ही विभागीय योजनाओं के माध्यम से शिशुवती तथा गर्भवती माताओं को उचित ख्याल तथा समय-समय पर टीकाकरण और विभागीय योजनाओं का लाभ देना है।

कलेक्टर बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान वहां दर्ज बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति नहीं दिखाई देती,यह बेहद ही चिंता का विषय है। हमें सबसे पहले वहां दर्ज बच्चों की उपस्थिति पर विशेष जोर देने की जरूरत है। उन्होने सीडीपीओ और पर्यवेक्षक को आंगनबाड़ी कार्यकताओं और सहायिकाओं की बैठक लेकर इस सत्र से बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति पर विशेष ध्यान दे। श्री सोनी ने बैठक की ऐजेंडे में शामिल जिले में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने बैठक में पोषण ट्रेकर अंतर्गत प्रगति समीक्षा की।

कलेक्टर ने बैठक में विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों में और बेहतर क्रियान्वयन करने और योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में जिले में मरम्मत योग्य आंगनबाड़ी,नवीन भवन की स्वीकृति के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। पोषण अभियान अंतर्गत त्रैमासिक बैठक में सभी विभागों के सहयोग से कुपोषण दूर करने प्रयास करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने आज मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना में अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों को लाभांवित किए जाने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही आगामी समय में पोषण वाटिकाओ की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान श्री सोनी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की भी समीक्षा की जिसमें करेक्शन क्यू एवं अप्रूवल पेंडिंग का शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया गया साथ ही कार्यकर्ता सहायिकाओं को दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि का भुगतान प्रावधानुसार किए जाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में महिला एवं बाल विकास अधिकारी टिकवेंद्र जाटवार ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जिला महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी आदित्य शर्मा,सभी सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top