फिरोजाबाद, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को फिरोजाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि 10 साल केंद्र व 7 साल राज्य की सरकार ने बेरोजगारी को बढ़ा दिया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुस्तफाबाद रोड़ स्थित गांव नोखटा में मैनुपरी के सदर से पूर्व विधायक राजकुमार उर्फ राजू की पिता की मूर्ति के अनावरण को पहुंचे थे। वहां उन्होंने श्री राम कथा पंडाल में जाकर धर्मलाभ उठाया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर ऐसी स्थित पैदा करना चाहती है जिससे उसको राजनैतिक लाभ मिले। लोकसभा में मिले रुपए पर कहा कि पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी लोकसभा में 1 करोड़ रुपए लेकर आए थे। उस समय जेपीसी बनाकर मामले की जांच हुई। लोकसभा में चर्चा हुई लेकिन भाजपा लोगों को डराना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझकर ऐसे मुद्दे उठा रही है कि वह किसान के मुद्दे पर बातचीत नहीं करना चाहती। किसानों को खाद, बीज, पानी, कीटनाशक दवाई, बिजली से लेकर खाद, बीज, कीटनाशक के दाम बढ़ गए हैं। उनकी फसलों के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। किसान परेशान हैं। 10 साल केंद्र व 7 साल राज्य की सरकार ने बेरोजगारी को बढ़ा दिया है। युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध नहीं है। इन मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए खुदाई कर रही है। संभल में लोगों की जान चली गई। लोगों पर मुकदमे लाद दिए गए। सांसद पर करोड़ों का जुर्माना लगा दिया गया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जो संविधान हमे दिया है वह हमारा सुरक्षा कवच है। भाजपा ने कभी भी संविधान का सम्मान नहीं किया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने सिरसागंज के सपा विधायक सर्वेश यादव के पिता के निधन पर पहुँचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री ने मृत आत्मा के चरणों मे पुष्प अर्पित कर विधायक के परिवार से को ढाढस बधाया। इस दौरान इस दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो राम गोपाल यादव, सांसद अक्षय यादव, करहल के विधायक तेज प्रताप यादव, जसराना विधायक इंजीनियर सचिन यादव, शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश यादव, विधायक सर्वेश यादव, रामवीर यादव, मंसाराम, वरुण सिंघल, जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह, विनोद यादव, आदि लोग मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़