Assam

10 साल की बच्ची बाल श्रम से मुक्त, जापोरिगोग से रेस्क्यू

गुवाहाटी, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बाल श्रम के खिलाफ एक अहम कार्रवाई में कामरूप (मेट्रो) जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) ने जिला प्रशासन के सहयोग से जापोरिगोग इलाके से 10 साल की एक बच्ची को रेस्क्यू किया।

जिला प्रशासन ने बुधवार को एक बयान में बताया है कि अधिकारियों के अनुसार, बच्ची को अवैध रूप से अली असगर खान नामक व्यक्ति के घर घरेलू सहायिका के रूप में काम पर रखा गया था। मामले की सूचना मिलते ही बीते सोमवार को डीसीपीयू ने तुरंत हस्तक्षेप किया और बच्ची की सुरक्षा व देखभाल सुनिश्चित की।

दिसपुर थाना में खान के खिलाफ बाल श्रम और शोषण से संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। प्रशासन ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और आमजन से अपील की है कि वे किसी भी तरह के बाल श्रम या शोषण की जानकारी नजदीकी प्रशासनिक इकाई या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दें।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top