-सोहना चौक केे पास हुआ यह विवाद, आसपास के दुुकानदारों में दहशत
-रात को दुकानदार से झगड़े के बाद सब चले गए, सुबह 11 बजे फिर हुआ झगड़ा
गुरुग्राम, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोहना चौक स्थित ओल्ड जेल कॉम्पलेक्स में दो पक्षों के बीच हुए रविवार की रात को विवाद के बाद भयंकर लड़ाई हो गई। किसी तरह से झगड़े को शांत किया गया। सोमवार की सुबह 11 बजे फिर से उनके बीच झगड़ा हुआ और वहां खड़ी गाडिय़ों को तोड़ा। एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत नहीं दी। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार ओल्ड जेल कॉम्पलेक्स में मौजूद कुछ लोगों ने जानकारी दी कि एक पक्ष के लोगों का पार्किंग को लेकर होटल चलाने वाले व्यक्ति से झगड़ा हो गया। मामूली सी बात का यह झगड़ा खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस झगड़े में होटल संचालक की तरफ के दो लोगों को चोटें आई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बताया यह भी जा रहा है कि हमलावरों ने होटल संचालक से रंगदारी मांगी थी। वे अवैध रूप से शराब भी बेचते थे। किसी ने इस घटना की सूचना शिवाजी नगर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर भी पहुंची। किसी भी पक्ष ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। सोमवार की सुबह फिर से लोग वहां पर पहुंचे। फिर से झगड़ा हुआ तो हमलवारों ने वहां खड़ी गाडिय़ों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। वहां पर 10 वाहनों में बुरी तरह से तोडफ़ोड़ की गई है। एक गाड़ी को जला दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से कई वाहनों को जब्त किया। पुलिस द्वारा शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि हमलावर टैंपो चलवाते हैं। वे होटल के सामने ही खाली जगह पर टैंपो खड़े करते हैं। इनका होटल संचालक से रात को झगड़ा होने के बाद सुबह फिर से झगड़ा हुआ।
(Udaipur Kiran) हरियाणा