Uttar Pradesh

22 दिसंबर को मीरजापुर में पीसीएस प्री परीक्षा, 21 केंद्रों पर होंगे 10 हजार अभ्यर्थी शामिल

22 दिसंबर को मीरजापुर में पीसीएस प्री परीक्षा

सीसीटीवी निगरानी में होगी परीक्षा, चयनित विद्यालयों की सूची तैयार

मीरजापुर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में 22 दिसंबर को पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 10 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी और 21 केंद्रों पर संपन्न कराई जाएगी।

परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डिंग की सुविधा अनिवार्य होगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) राजकुमार दीक्षित ने बताया कि लोक सेवा आयोग ने केंद्रों के लिए 21 विद्यालयों की सूची मांगी है, जिसे तैयार कर भेजा जा रहा है।

गौरतलब है कि यह परीक्षा पहले नवंबर में प्रस्तावित थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए चयनित केंद्रों पर ही परीक्षा आयोजित करने की संभावना है। पिछले वर्ष 117 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डर की सुविधाएं उपलब्ध थीं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top