
भागलपुर, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के सुलतानगंज थाना अंतर्गत पुलिस पर हमला मामले के 08 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जबकि समकालीन अभियान के तहत 02 व्यक्ति को 01 देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी शुक्रवार को विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने दी।
डीएसपी ने बताया कि बीते 20 मार्च की रात्रि वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी में तथा पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में सुलतानगंज थाना अन्तर्गत छापेमारी की गई। इसी क्रम में सुलतानगंज थाना कांड सं0-606/23 में 08 व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पूर्व में भी 04 व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में संतोष कुमार, विक्रम कुमार उर्फ अंकित कुमार, राजाराम चौधरी, आदित्य राज, संजीव कुमार, गणेश चौधरी, रंजीत कुमार और बिजल चौधरी शामिल है।
उधर विशेष समकालिन अभियान में सुलतानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लूट कांड के 02 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा 01 कट्टा जब्त किया गया है। बीते 20 मार्च को विशेष समकालिन अभियान में सुलतानगंज थाना कांड सं0-563/23 में अप्राथमिकी अभियुक्त शिवम कुमार बिंद को गिरफ्तार किया गया एवं शिवम कुमार बिंद के घर से अप्राथिमिकी अभियुक्त सुभाष बिंद को 01 देशी कट्टा के गिरफ्तार किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
