कुल्लू, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुल्लू जिला में बादल फटने के कारण भारी तबाही हुई है। जहां करोड़ो की निजी और सरकारी संपत्ति नष्ट हुई है तो वहीं कई लोगों की जान भी चली गई है। जल शक्ति विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। पेय जल सहित अन्य योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं।
डीसी कुल्लू तोरूल एस रवीश ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और अधिकारियों से क्षेत्र में हुए जान माल के नुकसान का फीडबैक लिया।
उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने आज मलाणा परियोजना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लिया। उन्होने कहा कि मलाणा परियोजना से एनडीआरफ होमगार्ड तथा पुलिस के संयुक्त दल द्वारा बड़ी बहादुरी के साथ 29 लोगों को रेस्क्यू कर दिया गया है तथा 4 लोग अभी पॉवर हाउस की टनल में फंसे हैं तथा पूरी तरह से सुरक्षित हैं जिनको संभवत कल तक रेस्क्यू कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला में इस आपदा के दौरान कुल 10 लोगों के लापता होने की संभावना है। लापता लोगों में 7 लोग बागिपुल से थे उनमें भी पांच लोग एक ही परिवार के थे और दो नेपाली तथा तीन लोग समेज के हैं।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह शुक्ला