Jharkhand

डंबल जिम के 10 प्रतिभागियों ने डब्ल्यूपीसी ओपन स्टेट चैंपियनशिप में मचाया धमाल

विजेता प्रतिभागी
विजेता प्रतिभागी

रामगढ़, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । डब्ल्यूपीसी झारखंड ओपन स्टेट चैंपियनशिप 2024 पावरलिफ्टिंग बेंच डेडलिफ्ट में रामगढ़ के प्रतिभागियों ने धमाल मचाया। गिरिडीह में आयोजित दो दिवसीय स्टेट लेवल चैंपियनशिप में रामगढ़ के पहलवानों का जलवा रहा। रामगढ़ से 10 प्रतिभागी ने भाग लिया जिसमें छह लड़कियां और चार लड़के शामिल है। अंजली सिंह चौहान ने जूनियर कैटेगरी में फुल पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल ,बेंच प्रेस में सेकंड पोजीशन गोल्ड मेडल एवं डेडलिफ्ट फर्स्ट पोजीशन गोल्ड मेडल जीता।

सृष्टि सिंह चौहान ने जूनियर कैटेगरी में फुल पावर लिफ्टिंग में सेकंड पोजीशन, बेंच प्रेस में फर्स्ट पोजीशन गोल्ड मेडल, डेडलिफ्ट में फर्स्ट पोजीशन गोल्ड मेडल, हासिल की। पूजा कुमारी ने जूनियर क्रांतिकारी डेडलिफ्ट में फर्स्ट पोजीशन गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके साथ ही सीनियर कैटेगरी में ललित चौरसिया ने फुल पावर लिफ्टिंग में फर्स्ट पोजीशन गोल्ड मेडल, बेंच प्रेस में फर्स्ट पोजीशन गोल्ड मेडल, डेट लिफ्ट में फर्स्ट पोजीशन गोल्ड मेडल लिया। सीनियर कैटेगरी में डॉली गुप्ता ने डेड लिफ्ट में सेकंड पोजीशन गोल्ड मेडल और हरप्रीत कौर ने थर्ड पोजिशन गोल्ड मेडल हासिल की।

लड़कों का भी प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। तुषार कुमार सेन ने सब जूनियर कैटिगरी डेडलिफ्ट में सेकंड पोजीशन गोल्ड मेडल हासिल की। लड़कों में सूरज मुंडा, निशांत कुशवाहा और सागर करमाली ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इन सब की जीत में उनके कोच और डंबल जिम के ट्रेनर गौतम कुमार का बहुत बड़ा योगदान रहा।

जिम की ओनर शैली अग्रवाल ने कहा कि यह उनके लिए बहुत गर्व की बात है कि उनके जिम के मेंबर्स ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया। स्टेट लेवल पर और वह आगे भी अपने ट्रेनर्स के साथ मिलकर लोगों के लिए हमेशा अच्छा करने के लिए तत्पर रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top