गुवाहाटी, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी के खानापाड़ा इलाके में दिसपुर पुलिस ने बुधवार को ड्रग्स बरामद करने के साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।दिसपुर पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
दिसपुर पुलिस ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गये अभियान के दौरान दो ट्रकों (एएस-01आरसी-9842 और एनएल-01एई-2571) को पकड़ा गया, जो ड्रग्स लेकर मणिपुर से गुवाहाटी पहुंचे थे। ट्रक संख्या एएस-01आरसी-9842 से ड्रग्स के 10 पैकेट जब्त किये गये। पुलिस मुताबिक नए साल के मौके पर दोनों ट्रकों में भरकर करोड़ों रुपये का नशा शहर लाया जा रहा था। तलाशी के दौरान दो तस्करों राजकुमार और संजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय