Jammu & Kashmir

जिला पुलिस उधमपुर द्वारा रामनगर में 10 लीटर अवैध शराब जब्त की गई

उधमपुर, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस थाना रामनगर के अधिकार क्षेत्र में जिला पुलिस उधमपुर ने बदाख मोड़ रामनगर में 10 लीटर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

नियमित गश्त और नाका चेकिंग ड्यूटी के दौरान थाना रामनगर की एक पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को अपने कंधे पर एक पॉलीथीन बैग ले जाते हुए देखा। पुलिस टीम ने तुरंत उस व्यक्ति को रोका और तलाशी ली।

जांच करने पर पुलिस ने उसके कब्जे से दो गैलन बरामद किए जिनमें से प्रत्येक में 5 लीटर देसी शराब थी।

आरोपी की पहचान भाग सिंह पुत्र चुनी लाल निवासी इंचा तहसील रामनगर के रूप में हुई और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

अवैध शराब के संबंध में संतोषजनक स्पष्टीकरण न दे पाने के कारण उसके खिलाफ थाना रामनगर में आबकारी अधिनियम की धारा 48(ए) के तहत एफआईआर संख्या 26/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगे की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top