
धर्मशाला, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्पर्श शीर्ष समिति एवं महिला अध्ययन और विकास केंद्र के माध्यम से हिमाचल सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण केंद्र शिमला के सहयोग से सोमवार को तीनों परिसरों धर्मशाला, शाहपुर और देहरा में 10 दिवसीय स्वरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। यह कार्यक्रम 2 मई तक प्रतिदिन दो घंटे तक चेलगा। इस कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे।
।
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा इव कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षक नियुक्त किये गए हैं। धर्मशाला परिसर में कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रो. प्रदीप कुमार, डीन (शैक्षणिक) द्वारा की गई।
इस अवसर पर प्रो. आशीष नाग, परिसर निदेशक डॉ. अर्चना कटोच समन्वयक, परिसर शिकायत समिति तथा प्रो. सूर्य रश्मि रावत, अध्यक्ष स्पर्श शीर्ष समिति एवं महिला अध्ययन और विकास केंद्र मुख्य रूप से मौजूद रही। वहीं शाहपुर परिसर में कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो. सुनील ठाकुर, डीन, छात्र कल्याण के दिशा-निर्देशन में हुआ। इसके अलावा देहरा परिसर में उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रो. नारायण राव, परिसर निदेशक ने की।
कार्यक्रम के पहले दिन तीनों परिसरों में कुल 621 छात्राओं ने भाग लिया, जो इस पहल की सफलता और आवश्यकता को दर्शाता है। सभी डीन, विभागाध्यक्ष, एवं शिक्षकगणों ने उपस्थिति दर्ज करवाकर इस पहल को प्रोत्साहन प्रदान किया।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
