—घायल युवाओं का प्राथमिक उपचार,कोहरे के वजह से बाइक बाइक में टकराई
वाराणसी,22 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । फूलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर पिडरा के समीप रविवार को सड़क हादसे में पीसीएस प्री की परीक्षा देने वाराणसी आ रहे 10 अभ्यर्थी घायल हो गए। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भिजवाया। घटना का कारण घना कोहरा बताया गया।
जौनपुर और आसपास के युवा बाइक से भोर में वाराणसी पीसीएस प्री की परीक्षा देने बाइक से आ रहे थे। परीक्षा सेंटर पर समय से पहुंचने के लिए युवा घने कोहरे में भी तेज गति से बाइक चला रहे थे। पिंडरा रामपुर के समीप घने कोहरे के चलते बाइक सवार युवा आगे जा रहे बाइक सवारों से टकरा गए। हादसे में बाइक सवार 10 युवा घायल हो गए। इसमें नईगंज जौनपुर निवासी सपना चौहान (26), अतुल चौहान (24), रागिनी सिंह (26),रागिनी के पिता अरुण कुमार सिंह (52) वर्ष को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को चिकित्सकों ने छोड़ दिया। हादसे के चलते परीक्षा छूटने से कई अभ्यर्थी मायूस दिखे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी