HimachalPradesh

आलमपुर के जांगल में शुरू किया जाएगा 10 बिस्तरों का आर्युवेदिक अस्पताल : यादविंद्र गोमा

युवा सेवायें एवं खेल मंत्री निरीक्षण कुटीर का उद्घाटन करते हुए।

धर्मशाला, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । आयुष युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने वीरवार को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के जांगल में 45 लाख से निर्मित प्रवेश द्वार और वन निरीक्षण कुटीर का लोकार्पण किया। मंत्री ने 7 लाख से जांगल बालकरूपी सड़क मार्ग पर बने प्रवेश द्वार और 38 लाख से बने वन विभाग के निरीक्षण कुटीर लोगों को समर्पित किया।

जांगल में जनसभा को संबोधित करते हुए गोमा ने कहा कि आलमपुर जांगल क्षेत्र में आयुर्वेद का 10 बिस्तरों का अस्पताल आरंभ किया जाएगा और इसकी अधिसूचना 31 मार्च से पहले जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आलमपुर की अस्थाई पुलिस चौकी को वर्तमान सरकार ने स्थाई पुलिस चौकी का दर्जा दिया और 31 मार्च के पश्चात इसके भवन का निर्माण कार्य भी आरम्भ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पपरोला गांव को आलमपुर से जोड़ने के लिए न्यूगल नदी पर साढे आठ करोड रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जांगल चौक, जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रमुख स्थानों में है और इसका सौंदर्यीकरण के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उन्होंने जांगल चौक पर सोलर हाई मास्ट लाइट, प्रवेश द्वार का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर में 20 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा।

उन्होंने विद्यालय में गेट और चार दिवारी के लिए 3 लाख और बास्केटबॉल सिंथेटिक ग्राउंड के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने स्थानीय नाले के तटीयकरण का भी आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top