Uttar Pradesh

कोचिंग सेंटर एवं लाइब्रेरी सहित 10 बेसमेंट संस्थान सील

कोचिंग सेंटर एवं लाइब्रेरी सहित 10 बेसमेंट संस्थान सील

कानपुर, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली के पुराने राजेन्द्र नगर स्थित आईएएस कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) भी सक्रिय हो गया। गुरुवार को कोचिंग सेंटरों व लाइब्रेरी सहित तमाम संस्थानों के बेसमेंटों की जांच की गई। जांच के दौरान अनियमितता पाये जाने पर कोचिंग सेंटर एवं लाइब्रेरी सहित 10 बेसमेंट में चल रहे संस्थानों को सील कर दिया गया।

आईएएस की तैयारी कर रहे छात्रों की दिल्ली की एक कोचिंग में जलभराव से हुई मौत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे बेसमेंट में चल रही कोचिंगों के खिलाफ जांच के आदेश दिये।

इसके तहत कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने भी संबंधित अधिकारियों की टीम गठित कर दी और गुरुवार को जोन दो में कार्यवाही की गई। विशेष कार्याधिकारी डा. रवि प्रताप सिंह की अगुवाई में सहायक अभियन्ता एस0डी0 तिवारी, अवर अभियन्ता सी0बी0 पाण्डेय, समस्त सुपरवाइजर व सुरक्षा बल के साथ काकादेव कोचिंग मंडी में टीम पहुंची। टीम ने ऐसे भवनों के बेसमेन्ट को चिन्हित किया जो नियम विरुद्ध हैं। इनमें कई कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी और अन्य संस्थान रहे। विशेष कार्याधिकारी ने बताया कि आज काकादेव की पॉवर हब जिम, अंकुर मिश्रा की लाइब्रेरी, लेखा पाण्डेय की कोचिंग, धरम वीर भदौरिया का जिम, डिजिटल लाइब्रेरी, ग्लोबल केयर एकेडमी, प्रतीक गुप्ता की कोचिंग, पासीबुल एजुकेशन कोचिंग संस्थान, रघुनाथ चैरीटेबल ट्रस्ट कोचिंग संस्थान और फ्रेन्डस कैफे रेस्टोरेन्ट तथा हुक्काबार को सील किया गया है। यह सभी संस्थान बेसमेंट में संचालित हो रहे थे और कोई सुरक्षा की व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में जनहानि की आशंका बनी हुई थी। नियमों को ताक पर रखकर यह बेसमेंट संचालित हो रहे थे। आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही अभियान चलाकर की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह / राजेश

Most Popular

To Top