जौनपुर,01 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र में जौनपुर की विंध्याचल से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। दर्शन-पूजन के लिए विंध्याचल धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ने वाली तादाद के मद्देनजर परिवहन निगम ने धाम के लिए 10 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी तो रोडवेज के बेड़े में और बसें भी शामिल कर चलाई जा सकती हैं।
शारदीय नवरात्र शुरू होने में अब गिनती के दिन बचे हैं। परिवहन निगम ने लोगों की सहूलियत और विभाग की आमदनी बढ़ाने के मकसद से विंध्याचल धाम के लिए 10 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया है। बसों का रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। इससे यात्रियों को डग्गामार वाहनों से निजात मिलेगी।
जौनपुर डिपो में कुल 81 बसें है। इनमें निगम और अनुबंधित दोनों तरह की बसें शामिल हैं। रोडवेज से प्रतिदिन जिले से होकर आठ से नौ हजार यात्री आवागमन करते हैं। शारदीय नवरात्र तीन अक्तूबर से शुरू हो जाएगा। ऐसे में यात्रियों और श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी। इसके मद्देनजर विंध्याचल देवी धाम के लिए हर एक-एक घंटे पर यात्रियों की सुविधा के लिए बसें उपलब्ध रहेंगी। इस मामले में मंगलवार को जानकारी देते हुए उप संभागीय परिवहन अधिकारी वाराणसी जोनल विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया की कुछ बसों की मरम्मत करवाकर उन्हें दुरुस्त कराया जा रहा है। इसके अलावा लोकल रूटों की बसें विंध्याचल धाम के लिए कम चलाई जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं को अधिक देर तक बस स्टैंडों पर इंतजार न करना पड़े। जिन जिलों में यात्रियों की संख्या अधिक रहेगी, वहां बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव