Assam

ढेकियाजुली में 10.572 किग्रा गांजा जब्त, दो गिरफ्तार

ढेकियाजुली में 10.572 किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार दो तस्करों की तस्वीर।

शोणितपुर (असम), 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शोणितपुर पुलिस ने विश्वसनीय जानकारी के आधार पर छापामारी कर 10.572 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि ढेकियाजुली थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई के तहत ढेकियाजुली थाना के एसआई जाकिर हुसैन और थाना स्टाफ की टीम ने आकस्मिक छापेमारी की। यह छापेमारी अक्काश अली के घर पर की गई।

इस कार्रवाई में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान अक्काश अली और दिनेश साहनी के रूप में हुई है। दोनों आरोपित ढेकियाजुली थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

पुलिस ने इन आरोपितों के पास से 10.572 किलोग्राम संदिग्ध गांजा बरामद किया। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top