देहरादून, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद में हरेला पर्व बृहद स्तर पर मनाए जाने व जनसहभागिता के साथ पौधरोपण एवं पौधों के संरक्षण को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। इस वर्ष हरेला पर्व की थीम ‘पर्यावरण की रखवाली, घर-घर हरियाली, लाए समृद्धि और खुशहाली’ रखी गई है।
जिलाधिकारी साेनिका ने वन, नगर निगम, एमडीडीए, सिंचाई, कृषि, उद्यान, लोक निर्माण विभाग आदि समस्त रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर पौधरोपण किया जाना है, उनकी सूची उपलब्ध कराएं। जहां-जहां पौधरोपण किया जा रहा है उसकी जिओ टैगिंग कराई जाए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर निगम की खाली भूमि पर पौधरोपण कराते हुए पौधों की सुरक्षा के लिए तारबाड़ भी कराएं। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व के दिन जनप्रतिनिधि एवं जनमानस की सहभागिता से बृहद स्तर पर पौधरोपण करने तथा पौधों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए जनमानस का सहयोग प्राप्त किया जाए।
जनपद देहरादून में 10.50 लाख पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। इसमें वन विभाग 6.80 लाख, उद्यान एवं कृषि विभाग एक लाख, ग्राम्य विकास विभाग एक लाख, एमडीडीए 80 हजार, शहरी विकास विभाग 40 हजार, पंचायतीराज विभगा 21 हजार, लोक निर्माण विभाग 10 हजार, सिंचाई विभाग सात हजार, उद्योग विभाग सात हजार, लीड बैंक को दो हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अन्य विभागों को भी पौधरोपण कराते हुए जिओ टैगिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देशित किया कि उप जिलाधिकारियों से समन्वय करते हुए राजस्व विभाग की खाली भूमि पर पौधरोपण कराते हुए ऐसे स्थानों पर तारबाड़ की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नीरज शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि. तीरथपाल सिंह, ग्राम्य विकास अभिकरण के निदेशक विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जितेंद्र कुमार त्रिपाठी, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। (Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / प्रभात मिश्रा