Haryana

हिसार : तरबूजों भरे ट्रक में 10.146 किलो चूरापोस्त बरामद

ट्रक में चूरापोस्त के साथ पकड़ा गया आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

इंदौर से तरबूज लेकर लुधियाना जा रहा था ट्रक चालक हिसार, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । हांसी स्पेशल स्टाफ पुलिस ने तरबूजों से भरे ट्रक में चूरापोस्त छिपाकर ले जा रहे चालक को गिरफ्तार करके 10 किलो से अधिक चूरापोस्त बरामद किया है। मंगलवार काे चालक पंजाब के संगरुर जिले के गांव हरयाउ निवासी बिंटू उर्फ बंटू को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि हांसी स्पेशल स्टाफ पुलिस को गश्त पड़ताल के दौरान सूचना मिली थी कि बरवाला रोड पर एक ट्रक में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ पुलिस ने भाटला व चैनत गांव के समीप नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी के दौरान तरबूजों से भरे एक ट्रक को रुकवाकर उसकी चैकिंग की तो पुलिस को चालक के केबिन से एक संदिग्ध पैकेट बरामद हुआ। इसके बाद तरबूजों से भरे ट्रक को खाली किया गया तो तिरपाल के नीचे 16 पैकेट और बरामद हुए। पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि वह इंदौर से तरबूज लेकर लुधियाना जा रहा था। ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार अनिल कुमार के सामने जांच करने पर कट्टों में 10 किलो 146 ग्राम चूरापोस्त भरा हुआ मिला। पुलिस ने ट्रक से बरामद चूरापोस्त को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ हांसी सदर थाना में केस दर्ज कर लिया। उसे अदालत में पेश किया गया जहां से आगामी पूछताछ के लिए उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि वह नशीला पदार्थ कहां से लेकर आया था और इसे आगे किसको सप्लाई करना था।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top