Gujarat

सूरत में कैदी को लेकर जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 1 पुलिसकर्मी की मौत

सूरत के समीप नेशनल हाइवे पर गुरुवार सुबह सड़क हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त कार और समीप खड़ा ट्रक।

सूरत, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । सूरत जिले की मांगरोल तहसील के बोरसरा गांव के समीप गुरुवार सुबह एक कैदी को ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और कैदी तथा 3 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को भरूच जिले के अंकलेश्वर स्थित जयाबा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

सूरत जिले की मांगरोल तहसील के कोसंबा थाना अंतर्गत नाना बोरसरा गांव के पास नेशनल हाइवे पर कैदी को ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पीछे से आ रहा सामान ढोने वाले वाहन ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी। इससे पुलिस वाहन का चालक स्टियरिंग से नियंत्रण खो बैठा और आगे जा रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस वाहन ट्रक के पीछे घुस गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल लोकल क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल दिग्विजयसिंह राठौड़ की मौत हो गई। इसके अलावा कैदी विजय उर्फ वाजो परमार और पुलिसकर्मी घनश्यामसिंह जाडेजा, पुलिसकर्मी दिव्येश सुवा और अरविंदसिंह जाडेजा भी घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह राजकोट एलसीबी की टीम सूरत के हजीरा से कार के जरिए पेरोल जम्प करने वाले एक कैदी को लेकर जा रही थी। उसी दौरान नाना बोरसरा गांव के समीप यह सड़क हादसा हो गया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top