Maharashtra

“कल्याण” में मॉक ड्रिल संपन्न, आपरेशन अभ्यास में 1 की मौत 14घायल

Mock Drill opretion exercise concluded Kalyan
Mock Drill opretion exercise concluded Kalyan

मुंबई,7 मई ( हि. स. ) ।केंद्रीय गृह विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयारियों की जांच करने के लिए ऑपरेशन अभ्यास का एक मॉक ड्रिल आज शाम 4 बजे ठाणे जिले में मैक्सी मैदान, नूतन हाई स्कूल के सामने, कार्णिक रोड, कल्याण में जिला कलेक्टर और नागरिक सुरक्षा बल के नियंत्रक अशोक शिंगारे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। इस समय कल्याण और आसपास के इलाकों में एक साथ कुल 4 सायरन बज उठे। हवाई हमले/बम हमले की सूचना मिली। इस पृष्ठभूमि में, सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का निर्देश दिया गया। नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इस मॉक ड्रिल आपरेशन अभ्यास में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 14 लोग घायल बताए गए हैं। ठाणे जिला जनसंपर्क विभाग की ओर से आज बताया गया है कि इस समय, क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया तथा घायलों एवं फंसे हुए नागरिकों को तत्काल बचाया गया तथा प्राथमिक उपचार किया गया। कल्याण में मैक्सी ग्राउंड के पास जय गणेश सोसाइटी की इमारत पर हवाई हमले के बाद तहसील से 26 एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंचीं। इनमें मुख्य रूप से नागरिक सुरक्षा बल, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, कल्याण-डोंबिवली नगर निगम, ठाणे आपदा प्रतिक्रिया बल (टीडीआरएफ), फायर ब्रिगेड, होमगार्ड, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शामिल थे। इस घटना में कुल 14 लोग घायल हो गए तथा एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। इस कार्यक्रम में 14 एनसीसी कैडेट, 25 आपदा राहत कार्यकर्ता, सौ से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तथा 15 टीडीआरएफ कार्मिकों ने भाग लिया। इसके अलावा, इस ऑपरेशन में घायलों को बचाने के लिए एक दमकल और दो एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया गया। इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. गजानन माने, विधायक राजेश मोरे, विधायक सुलभा गायकवाड़, कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका आयुक्त अभिनव गोयल, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय जाधव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरिश्चंद्र पाटिल, प्रांताधिकारी विश्वास गुजर, पुलिस उपायुक्त अतुल जेंडे, कल्याण तहसीलदार सचिन शेजल, कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड़, उपायुक्त संजय जाधव, नागरिक सुरक्षा बल, ठाणे उपनियंत्रक विजय जाधव, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी डॉ. अनिता जवंजाल, विभिन्न सरकारी एजेंसियों के अधिकारी और नागरिक उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top