CRIME

मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी देकर ठगे 1.89 लाख

मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी देकर ठगे 1.89 लाख

जयपुर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भट्‌टा बस्ती थाना इलाके में मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर 1.89 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। कूरियर से उसके नाम अवैध पार्सल आने को लेकर बताया गया। साइबर सेल में शिकायत के साथ करियर खत्म करने की धमकी देकर रुपये ऐंठ लिए।

पुलिस ने बताया कि भट्टाबस्ती निवासी एक युवक ने मामला दर्ज करवाया कि उसके मोबाइल पर एक अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को कूरियर कंपनी से बोलना बताया। उसके नाम से आए एक अवैध पार्सल के बारे में बताया। आधार नंबर का मिस यूज करने की दिल्ली साइबर सेल में शिकायत की जानकारी दी। उसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने को लेकर धमकाया। करियर खत्म करने की धमकी देकर उसके बैंक अकाउंट की जानकारी ली। डरा-धमकाकर 1.89 लाख रुपये ट्रांसफर करवाकर ऐंठ लिए। बार-बार रुपयों की डिमांड करने पर ठगी का एहसास हुआ। भट्‌टाबस्ती थाने में पीड़ित ने मोबाइल नंबर के आधार पर मामला दर्ज करवाया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top