Uttrakhand

उत्तराखंड में 40 हजार से अधिक बालिकाओं को 1.72 अरब रुपये की सहायता

नंदा गाैरा याेजना की धनराशि वितरित करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

-01 अरब 72 करोड़ 44 लाख 04 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से आवंटन

देहरादून, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नंदा गौरा योजना के तहत 40,504 लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1 अरब 72 करोड़ 44 लाख 4 हजार रुपये की धनराशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से वितरित की। पिछले पांच वर्षों में इस योजना से 2,84,559 लाभार्थियों को कुल 9 अरब 68 करोड़ 64 लाख 51 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है।

नंदा गौरा योजना के तहत उत्तराखंड में कन्या के जन्म पर 11 हजार और 12वीं उत्तीर्ण करने पर 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लाभार्थियों में जन्म पर 08 हजार 616 बालिकाओं को 09 करोड़ 81 लाख 16 हजार की धनराशि और 12वीं पास करने वाली 31 हजार 888 बालिकाओं को 01 अरब 62 करोड़ 62 लाख 88 हजार की धनराशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की दिशा में राज्य सरकार अनेक प्रयास कर रही है। नंदा गौरा योजना से बड़ी संख्या में राज्य के गरीब परिवारों की बालिकाएं लाभान्वित हो रही हैं। उत्तराखण्ड में बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है। इस अवसर पर बाल विकास मंत्री रेखा आर्या, सचिव चंद्रेश कुमार यादव, निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास प्रशांत आर्य और महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित है।

—–

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top