HEADLINES

महाकुंभ में पौष पूर्णिमा पर डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

लखनऊ, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । महाकुम्भ के पहले दिन पौष पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को प्रयागराज में डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र पावन संगम में डुबकी लगाई। सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन, नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों और पत्रकारों का अभिनंदन किया है।

मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा कि मानवता के मंगलपर्व ‘महाकुम्भ 2025’ में ‘पौष पूर्णिमा’ के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया। प्रथम स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहभागी महाकुम्भ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों, कुम्भ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों तथा मीडिया जगत के बंधुओं सहित महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद ! पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें।

उल्लेखनीय है कि पौष पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार सुबह सात बजे तक 35 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगा ली थी। सुबह के साढ़े नौ बजे ही यह आंकड़ा 60 लाख के पार पहुंच गया था। अपराह्न में संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का यह आंकड़ा डेढ़ करोड़ पार कर गया।———–

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top