CRIME

निजी बैंक के नाम से वाट्सअप ग्रुप बनाकर ठगे 1.40 लाख

निजी बैंक के नाम से वाट्सअप ग्रुप बनाकर ठगे 1.40 लाख

जयपुर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । मालवीय नगर थाना इलाके में निजी बैंक के नाम से वाट्सअप ग्रुप बनाकर 1 लाख 40 हजार रुपए की ऑन लाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने एक निजी बैंक के नाम से वीआईपी कस्टमर का एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया और शेयर मार्केट के नाम ठगी करना शुरू दिया। इस सम्बंध में पीड़ित धीरज को भी आईपीओ के नाम झांसा देकर रुपए वसूले गए। लेकिन जैसे ही पीड़ित को ठगी के बारे में पता चला उसने ट्रांसफर किए रुपए फ्रीज करवा लिए।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बताया कि 18 जुलाई को ठगों ने एक लिंक शेयर किया था। ग्रुप में बताया गया कि एक आईपीओ आ रहा है, जो पहले पैसे देगा उसके आईपीओ खुलेगा। इस पर उसने 1 लाख 40 हजार रुपए उस पर ट्रांसफर कर दिए। इधर उसे पता चला कि रुपए एचडीएफसी बैंक की जगह पर आरबीएल बैंक में ट्रांसफर हुआ है तो उसने बैंक को फोन कर इसके बारे में जानकारी मांगी। इस पर बैंक ने बताया कि उनकी ओर से किसी तरह का कोई ग्रुप नहीं बनाया गया है। इसके बाद पीड़ित ने बैंक में फोन कर ठगी के बारे में बताया, जिसके बाद 1 लाख 40 हजार रुपए फ्रीज करवा दिया गया। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) सैनी

Most Popular

To Top