Haryana

हिसार : मिठाई विक्रेता से ठग लिए सवा लाख,दो काबू 

मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी दोनों आरोपियों को साइबर पुलिस ने पकड़ा

हिसार, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिसार साइबर थाना पुलिस ने शहर के एक मिठाई विक्रेता से एक लाख 27 हजार रुपए ठगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी सोनू गौड़ व शैलेन्द्र गौड़ शामिल है।

जांच अधिकारी उप निरीक्षक विकास ने बुधवार को बताया कि मिठाई विक्रेता से ठगी गई धनराशि उक्त आरोपी सोनू के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुई। सोनू ने अपना बैंक अकाउंट 10 हजार रुपए में शैलेन्द्र को बेच दिया। शैलेन्द्र ने वही अकाउंट कमीशन पर आगे बेच दिया। आरोपी सोनू और शैलेन्द्र आपस में रिश्तेदार है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर थाना में मिठाई विक्रेता ने शिकायत दी कि 24 अक्टूबर को उसके पास नगर निगम ऑफिस से राजेश गुप्ता नामक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उन्होंने तहबाजारी में रिफाइंड और घी के टीन जब्त किए है।

कमिश्नर साहब ने कहा है कि आपको नगर निगम की रसीद कटवाकर ये मॉल दे दें। मिठाई विक्रेता को नगर निगम आने के लिए कहा और सामान की कीमत 94 हजार 500 बताई। मिठाई विक्रेता के नगर निगम पहुंचने पर उसे सुरेश नाम का आदमी नीचे मिला और गुप्ता जी के नाम से किसी से बात करवाकर 94 हजार 500 रुपए नकद लेकर बिल कटवाने का बहाना लेकर वहा से चला गया। इसके 10 मिनट के बाद उसी नंबर से मिठाई विक्रेता के पास फिर से फोन आया और कहा कि 5 टीन देसी घी के 32 हजार 500 रुपए स्कैनर भेजकर गूगल पे के माध्यम से और ले लिए। साथ ही कहा कि रसीद इकट्ठी कटवा देगा। मिठाई विक्रेता ने नगर निगम में जाकर पता किया तो वहां उस नाम और मोबाइल नंबर का कोई व्यक्ति नहीं मिला। फोन कॉलर और उसके साथी ने मिठाई विक्रेता से एक लाख 27 हजार रुपए ठग लिए। इसी मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top