Haryana

जींद: कंपनी में निवेश का झांसा दे सवा लाख ठगे

लोगो।

जींद, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिविल लाइन थाना पुलिस ने कंपनी में निवेश कर अधिक लाभ मिलने की बात कहते हुए पुलिस कर्मी से सवा लाख रुपये ठगने पर दंपत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। हिसार के गांव थुराना निवासी पंकजजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पुलिस में सिपाही के पद पर पुलिस लाइन में तैनात है।

वर्ष 2016 में जुलाना अकेडमी में पढ़ाता था और उस दौरान उसके पास अकेडमी में गांव फरमाणा निवासी नरेश पढ़ता था। वर्ष 2022 में नरेश ने कंपनी में निवेश करने के लिए कहा और बताया कि मोटा मुनाफा होगा। नरेश की बातों में आकर उसने कंपनी में एक लाख बीस हजार रुपये का निवेश किया। काफी समय बाद भी मुनाफा और राशि नहीं लोटी तो उसने राशि वापस करने की बात कही। जब वह नरेश के घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ज्योति ने भी उसे धमकी दी।

मंगलवार को जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी सतीश ने बताया कि पुलिस ने पंकजजीत की शिकायत पर नरेश तथा उसकी पत्नी ज्योति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top