Bihar

सरकारी विद्यालयों के 06 शिक्षकों का का चयन हुआ टीबीटी अवार्ड के लिए।

सरकारी विद्यालयों के 06 शिक्षकों का का चयन हुआ  टीबीटी अवार्ड के लिए।

बेतिया, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम चम्पारण जिले के सरकारी विद्यालयों के छः शिक्षकों का का चयन द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स (टीबीटी )अवार्ड 2024 के लिए किया गया है।

बिहार के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की ओर से बच्चों को स्वप्रेरित होकर निःशुल्क ऑनलाइन शिक्षण व प्रशिक्षण गतिविधियों में उत्कृष्टता के आधार पर इन शिक्षिकों का चयन किया गया है। बिहार राज्य स्तरीय सम्मान समारोह के लिए चयनित जिले के छः शिक्षकों में मैनाटांड ब्लॉक के प्रओ वि लिपनी की शिक्षिका स्वेता कुमारी चौबे,चनपटिया ब्लॉक के कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय वृन्दावन की शिक्षिका रिंकी कुमारी, सिकटा ब्लॉक के उच्च विद्यालय बैशखवा की शिक्षिका शालिनी कुमारी, मझौलिया ब्लॉक के प्रा वि अगरवा जगरनाथ पुर की उषा कुमारी, चनपटिया ब्लॉक के उ म वि खैरटिया की इंद्रा तिवारी, बगहा 2 ब्लॉक के प्रा वि दशरथपुर की पुष्पा कुमारी के नाम शामिल है।

इन चयनित शिक्षिकाओं ने अपने मेहनत के बल पर विद्यालयों में अलग पहचान स्थापित की है और बच्चों के भविष्य को सजोने और सवारने का कार्य कर रहें हैं। आगामी 15 सितंबर को लॉ कॉलेज पटना के सभागार में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अलेँकर एवं शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा इन्हे सम्मानित किया जाएगा।

टीबीटी अवार्ड सरकारी विद्यालय के उन शिक्षकों को प्रदान किया जाएगा, जो सालों भर मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षण एवं प्रशिक्षण गतिविधियों से जुड़कर सृजनात्मक तरीके से बच्चों के भविष्य निर्माण का कार्य करते हैं। सरकारी विद्यालय के शिक्षकों की ओर से बनाया गया वह संचालित सोशल मीडिया के प्लेटफार्म द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मार्क्स की ओर से बिहार के 38 जिलों से चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया जाना है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top