नई टिहरी, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उपजिलाधिकारी प्रतापनगर संदीप कुमार ने राजकीय आदर्श इंटर कालेज ओखलाखाल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में 16 में से 06 शिक्षक बगैर अवकाश स्वीकृत किए नदारद मिले। उन्होंने प्रधानाचार्य को शिक्षकों का स्पष्टीकरण तलब कर रिपोर्ट मांगी है।
एसडीएम ने बताया कि विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से उन्होंने संवाद किया। लेकिन अधिकांश छात्र-छात्राएं सवालों का जवाब नहीं दे पाए। जिस पर उन्होंने गहरी चिंता जताते हुए स्कूल प्रबंधन को बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक्स्ट्रा क्लास लगाने या पढ़ाई की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा कि जब मॉडल इंटर कॉलेज की यह हालत है तो, ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था की स्थित कैसी होगी। इस बाबत वह बीईओ से भी बात करेंगे। अब जबकि बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने में कुछ ही माह का समय शेष रहा गया है। ऐसे में छात्रों को सही दिशा नहीं दी गई तो उनका परिणाम भी खराब रह सकता है।
(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल