
सांबा 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सांबा पुलिस ने थाना सांबा के अधिकार क्षेत्र में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके अवैध कब्जे से दो धारदार हथियार बरामद किए।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सांबा के सुपवाल पुलिस चैकी के प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस पार्टी ने बैरियां के पास गश्त के दौरान विजयपुर की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल पंजीकरण नंबर जेके21एच-2243 को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उक्त मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों के कब्जे से दो धारदार हथियार बरामद किए गए। आरोपियों की पहचान राजीव गिल पुत्र जसबीर सिंह गिल, जॉन मस्सी पुत्र सुभाष मस्सी और दवान मस्सी पुत्र सुभाष मस्सी के रूप में हुई है, जो सभी विजयपुर के निवासी हैं। उन्हें गिरफ्तार कर दो धारदार हथियार जब्त किए गए हैं। उक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन सांबा में एफआईआर 121/2025 यू/एस 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
