West Bengal

पश्चिम बंगाल में 3,611 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत और चौड़ीकरण पर ₹3,967 करोड़ खर्च

कोलकाता, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में 3,611 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत, चौड़ीकरण और मरम्मत के कार्यों पर ₹3,967 करोड़ खर्च किए हैं। यह जानकारी लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री पुलक रॉय ने बुधवार को विधानसभा में दी।

उन्होंने बताया कि अप्रैल 2023 से जून 2024 के बीच इन सड़कों को पूरी तरह से मरम्मत और उन्नत किया गया। इसके अलावा, राज्य में 7,765 किलोमीटर सड़कों के क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत पर ₹207 करोड़ खर्च किए गए हैं।

मंत्री ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल हाईवे डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (डब्ल्यूबीएचडीसीएल) राज्य के शहरों और दूरदराज के क्षेत्रों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के विकास पर काम कर रहा है।

रॉय ने बताया कि कल्याणी एक्सप्रेसवे के चार लेन के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है और यह जल्द ही पूरी तरह से चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेसवे कोलकाता और कल्याणी के बीच भीड़भाड़ वाले एनएच-12 का वैकल्पिक मार्ग प्रदान करता है और यहां वाहनों की आवाजाही जारी है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top