दक्षिण दिनाजपुर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कुमारगंज थाना परिसर में एक होटल का खाना खाने से एक पुलिसकर्मी समेत कम से कम 25 लोग बीमार पड़ गये। 15 बीमारों को बालुरघाट जिला अस्पताल लाया गया। जबकि कुछ को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। फिलहाल पुलिसकर्मियों समेत दस लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचे हैं। इतने लोग कैसे बीमार हुए इसकी जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह होटल कुमारगंज थाना परिसर में स्थित है। हमेशा की तरह गुरुवार को भी पुलिसकर्मी और अन्य लोगों ने वहां भोजन किया। फिर एक-एक करके सभी लोग बीमार पड़ने लगे।
एएसआई श्रीमंत कुमार रॉय बीमार सूची में हैं। उन्हें कुमारगंज ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य लोगों को भी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद भी जब वे ठीक नहीं हुए तो उन्हें बालुरघाट जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि फूड पॉइजनिंग की वजह से ऐसा हुआ है। बालुरघाट जिला अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु बिकाश बाग ने बताया कि कुछ लोगों को पहले ही छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल करीब दस लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार