West Bengal

 हॉस्टल में मेडिकल छात्र की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस 

एमजेएन मेडिकल हॉस्टल में मेडिकल छात्र की रहस्यमय मौत

कूचबिहार, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । एमजेएन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के हॉस्टल से एक मेडिकल छात्र का फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृत छात्र का नाम किशन कुमार (28) है। वह बिहार का रहने वाला था। बुधवार देर रात कूचबिहार के कोतवाली थाने की पुलिस ने शव बरामद किया। एमजेएन में शव परीक्षण किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक द्युतिमान भट्टाचार्य ने कहा कि मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले है। जांचकर्ताओं के मुताबिक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की होगी। जांच शुरू कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि दो साल पहले भी एमजेएन मेडिकल के इसी हॉस्टल से एक छात्रा का शव बरामद किया गया था। एक बार फिर इस घटना से हॉस्टल में सनसनी फैल गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top