HEADLINES

 हेमंत सरकार ने संथाल परगना को किया घुसपैठियों के हवाले: हिमंता बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

दुमका, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार को नामांकन सभा को संबोधित करते हुए संथाल परगना की डेमोग्राफिक स्थिति पर गंभीर चिंता जताई। साथ ही कहा कि हेमंत सरकार ने संथाल परगना को घुसपैठियों के हवाले कर दिया है।

सरमा ने कहा कि आदिवासी छात्राओं पर भी अत्याचार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं एक आदिवासी छात्रावास गया, तो वहां की छात्राओं ने बताया कि पुलिस और घुसपैठियों की मिलीभगत से उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने गायबथान से जुड़े मुद्दे पर विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि वे लगातार उत्पीड़न का सामना कर रही हैं। साथ ही कहा कि असम में जो घुसपैठ करने की कोशिश करता है, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाता है लेकिन आज झारखंड में घुसपैठिए संथाल में आते हैं और आदिवासी बेटियों को फंसाकर शादी कर लेते हैं। फिर मुखिया का चुनाव लड़ते हैं और जो घुसपैठ करता है वह मुखिया बन जाता है। इसपर हेमंत सोरेन कुछ नहीं करते हैं। क्योंकि, उनको वोट का लालच है।

भाजपा यह विधानसभा चुनाव आदिवासी समाज की अस्मिता के लिए लड़ रही

सरमा ने कहा कि देखते-देखते संथाल में घुसपैठिए 20 प्रतिशत हो गए हैं। झारखंड में भाजपा यह विधानसभा चुनाव आदिवासी समाज की अस्मिता के लिए लड़ रही हैं। हमारे हिंदू-मुसलमान जो मूल समाज है, जो भारतीय समाज है उनके लिए यह चुनाव लड़ी जा रही है। झारखंड में जब भाजपा की सरकार बनेगी, हमलोग कानून के रास्ते से घुसपैठिए को लात मारकर बाहर निकालेंगे। यह चुनाव संथाल परगना को घुसपैठिए से मुक्त दिलाने के लिए लड़ रहे हैं। यह लड़ाई तब तक लड़ते रहेंगे जब तक एक-एक घुसपैठिए को भी संथाल से बाहर न कर दें।

भाजपा युवाओं के भविष्य के साथ किसी को खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं देगी

सरमा ने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही जो भी लोग जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक करवाने का काम किए हैं। चाहे वह कितना ही बड़ा व्यक्ति हो उसे लात मार मार कर जेल में बंद करने का काम करेंगे। भाजपा युवा साथी के भविष्य के साथ किसी को खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं देगी। झारखंड में भाजपा सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में सीजीएल परीक्षा कैंसल करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है कि दाे माह के अंदर निष्पक्ष सीजीएल परीक्षा करवाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top