Chhattisgarh

 हिरण का शिकार कर जंगल में पिकनिक मना रहे पांच आरोपित गिरफ्तार

girftar aropi

जगदलपुर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बस्तर जिले के कांगेर नेशनल पार्क के कोटमसर गांव के कुछ लोगों ने वन्य प्राणी हिरण का शिकार कर जंगल के अंदर ही पिकनिक मना रहे थे, घटना की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं बाकी अन्य फरार आराेपिताें की तलाश की जा रही है।बताया जा रहा है कि बस्तर जिले के कांगेर नेशनल पार्क में गाँव के कुछ लोगों ने हिरण का शिकार कर जंगल के अंदर ही पिकनिक मना रहे थे, विभाग ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए सभी आरोपी कोटमसर गांव के बताए जा रहे है, इन ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले नजदीकी के जंगल ही में हिरण को देखने के बाद उसका शिकार किया था।

मामले में कोटमसर रेंज के डिप्टी रेंजर पितवास भारती ने आज मंगलवार काे बताया कि साेमवार की शाम 4 बजे जंगल में हिरण का शिकार करने के बाद ग्रामीणों के द्वारा हिरण के मास को पकाकर पिकनिक मनाने की सूचना मिली थी, सूचना मिलते ही वन विभाग की उड़नदस्ता टीम जंगल में पहुंची और जंगल के बीच 15 किलो के हिरण के मास को 17 अलग-अलग हिस्सों में बाटकर सभी पिकनिक मनाने की तैयारी कर रहे थे, जंगल में टीम ने दबिश दी तो कई ग्रामीण भाग गए। कुछ ग्रामीणों से वन विभाग की टीम ने हिरण के शरीर के अंग बरामद किए हैं, 5 लोगों को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया, पकड़े गए 5 ग्रामीणों से पूछताछ पर अन्य पांच आरोपितों की तलाश की जा रही है, सभी पकड़े गए आरोपिताें के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top