HimachalPradesh

 हिमाचल भवन का अटैचमेंट हाेना शर्म की बात : शान्ता कुमार

Shanta

शिमला, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने दिल्ली में हिमाचल भवन को अटैच करने के उच्च न्यायालय के निर्णय पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने इसे बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस फैसले से हिमाचल प्रदेश के लाखों लोगों का सिर शर्म से झुक गया है। उनका कहना था कि हिमाचल प्रदेश के साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।

शान्ता कुमार ने कहा कि हालांकि यह मामला लगभग 16 साल पुराना और कानूनी पेचिदगियों में उलझा हुआ है, लेकिन हिमाचल के सम्मान को बचाने के लिए उन्हें राज्य सरकार और मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह है कि इस मामले को सर्वोच्च न्यायालय में उठाकर कानूनी लड़ाई लड़ी जाए।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठान और सम्मान की रक्षा करना बेहद महत्वपूर्ण है और इस दिशा में हर संभव कदम उठाया जाना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top