शिमला, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन अब पूरे जोर पर है और विशेष रूप से शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। शिमला में एक लाख से अधिक गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और होटलों में जगह नहीं मिल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ पर्यटक भयंकर सर्दी में बाहर सोने को मजबूर हो गए हैं।
शान्ता कुमार ने साेमवार काे एक बयान में कहा कि हिमाचल केवल शिमला और मनाली तक सीमित नहीं है, बल्कि राज्य में कई अन्य खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं जिनके बारे में पर्यटकों को जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह इन अन्य आकर्षक स्थानों को बढ़ावा दे और पर्यटकों को वहां यात्रा के लिए प्रेरित करे।
उन्होंने एक पुरानी याद साझा करते हुए कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी विदेश मंत्री थे, तब वह कुल्लू से उन्हें लेकर जा रहे थे। रास्ते में धौलाधार की बर्फ से ढकी हुई पर्वत श्रृंखला को देखकर अटल जी बहुत प्रभावित हुए थे। अटल ने कहा था, मैं विदेश मंत्री हूं और पूरी दुनिया घूम चुका हूं, लेकिन बर्फ से ढकी धौलाधार का ऐसा दृश्य विश्व में बहुत कम जगहों पर देखने को मिलता है।
शान्ता कुमार ने पालमपुर के स्वास्थ्य केंद्र की भी सराहना की,ल जो अब केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों से भी हजारों पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। उन्होंने बताया कि कई लोग स्वास्थ्य लाभ लेने के साथ-साथ बर्फ से ढकी धौलाधार को देखने के लिए भी यहां आते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला