पूर्वी चंपारण,10 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के आदापुर थाना क्षेत्र के धबधबवा गांव के समीप पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक ई-रिक्शा चालक को एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार ई-रिक्शा चालक दरपा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी खुर्शीद आलमहै। थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है,साथ ही इसके आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है,जिसके बाद इसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार