Jharkhand

 हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

arrested

लातेहार, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के मनिका थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चला कर पुलिस ने पिस्टल के साथ तीन अपराधियो को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अपराधियों में पप्पू कुमार , अक्षय कुमार और प्रमोद यादव शामिल हैं। सभी मनिका थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

एसडीपीओ भरत राम ने गुरुवार को मनिका थाना परिसर में संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एनएचआई के ठेकेदारों से रंगदारी लेने और दहशत फैलाने की योजना बनाकर हथियार के साथ कुछ अपराधकर्मी मनिका की ओर आ रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मनिका थाना क्षेत्र के दुमुहान के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरु की । इसी क्रम में एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग वहां आते दिखे। पुलिस के जरिये जब उन्हें रुकने का प्रयास किया गया तो वह लोग भागने लगे । लेकिन पुलिस टीम ने तीनों को खदेड़ कर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपितों की जब छानबीन की गई तो उनके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ । पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने स्वीकार किया कि उन लोगों के जरिये रंगदारी वसूली की योजना बनाई गई थी। छापामारी दल मे थाना प्रभारी शशि कुमार ,एसआई सत्येद्र कुमार ,मनोज कुमार,आरक्षी उदित कुमार ,भीम कच्छप समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार

Most Popular

To Top