Jammu & Kashmir

 हत्याकांड में दो साल तक गिरफ्तारी से बचने के बाद बिश्नाह क्षेत्र  का कुख्यात अपराधी सुरजन सांसी  गिरफ्तार 

हत्याकांड में दो साल तक गिरफ्तारी से बचने के बाद बिश्नाह क्षेत्र  का कुख्यात अपराधी सुरजन सांसी  गिरफ्तार

जम्मू, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू पुलिस ने थाना रामगढ़, सांबा के अक्षय हत्याकांड में दो साल तक गिरफ्तारी से बचने के बाद बिश्नाह क्षेत्र के कुख्यात अपराधी सुरजन सांसी को गिरफ्तार कर लिया।

अपराधियों/गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई में जम्मू पुलिस की एक बड़ी सफलता में एस एच ओ बिश्नाह के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन बिश्नाह की पुलिस पार्टी ने वांछित अपराधी सुरजन सांसी पुत्र तिलक राज निवासी रेहल बिशनाह को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। सुरजन सांसी एक हिस्ट्रीशीटर, कुख्यात अपराधी व गैंगस्टर है जो पुलिस स्टेशन रामगढ़, सांबा के अक्षय हत्याकांड में शामिल होने सहित कई मामलों में वांछित था।

वह पिछले दो वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहा था लेकिन जम्मू पुलिस के लगातार प्रयासों और रणनीतिक अभियानों के कारण आखिरकार उसे हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है।

जम्मू पुलिस आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने और सामान्य पुलिस की सुरक्षा सुनिश्चित करने और कानून का शासन बनाए रखने के लिए सभी उपाय करने के लिए प्रतिबद्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top