जयपुर, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर हेरिटेज निगम प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण जल्द शुरू होने वाला है, ऐसे में मंगलवार को हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने निगम मुख्यालय में समीक्षा बैठक ली। बैठक में आयुक्त ने सभी वार्ड और बाजारों में दो बार सफाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में आयुक्त अरुण हसीजा ने सभी शाखा और विभागों के प्रगतिरत कार्यों के बारे में विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान मंगलवार को हवामहल जोन के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षक, इंजीनियर विंग से ओपन कचरा डिपो खत्म करने, वार्डो में सफाई व्यवस्था, रोड पेच वर्क आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वार्डो में चिन्हित कालोनियों में दो बार सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए, साथ ही ओपन कचरा डिपो को पूरी तरह से खत्म करने के निर्देश दिए।
आयुक्त अरुण हसीजा ने हवामहल जोन में आने वाले पर्यटक स्थलों के पास बने वेडिंग जोन में लगे कियोस्क को भी सुनिश्चित तरीके से लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही गंदगी फैलाने पर सख्त कार्रवाई कर चालान करने के निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश