HEADLINES

 सुकमा में नक्सल मामले में एनआईए की दो जगह छापेमारी, कार्रवाई जारी

सुकमा में नक्सल मामले में NIA ने दो जगह मरे छापे कार्रवाई जारी

सुकमा, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एनआईए ने गुरुवार काे दो जगह पर छापेमारी कर रही है। तड़के 5 बजे दो ठिकानों पर टीम ने दबिश दी है।

आज तड़के एनआईए की टीम जिला मुख्यालय स्थित मंतोष मंडल और एक अन्य महिला के घर दबिश दी। एनआईए की टीम सुबह से दोनों के घर में छानबीन कर रही है।

मंतोष मंडल पर नक्सलियाें के सहयोगी और शहरी नेटवर्क का आरोप लगा था। उसे 25 सितंबर के दिन स्थानीय पुलिस ने भेज्जी इलाके से नक्सल मामले में गिरफ्तार किया था।उसके बाद एनआईए की टीम लगातार उससे पूछताछ कर रही थी।

——————

(Udaipur Kiran) / रामानुज शर्मा

Most Popular

To Top