HEADLINES

 सीजेआई ने चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़े मामलाें की सुनवाई से खुद को अलग किया

चीफ जस्टिस संजीव खन्ना

नई दिल्ली, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति पर संसद से पारित नये कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने से खुद को अलग कर लिया है। इस मामले पर अगली सुनवाई 6 जनवरी 2025 को होगी।

याचिका एडीआर ने दायर की है। याचिका में चयन समिति में चीफ जस्टिस को भी रखने की मांग की गई है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले कुछ वकीलों ने भी याचिका दायर कर रखी है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार की ओर से लाए गए नए कानून को चुनौती देते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्तियों में देश के चीफ जस्टिस को भी पैनल में शामिल करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि चुनाव में पारदर्शिता लाने के मद्देनजर मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करने वाले पैनल में चीफ जस्टिस को भी शामिल किया जाना जरूरी है।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 2 मार्च 2023 में अपने एक फैसले में कहा था कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति करने वाले पैनल में चीफ जस्टिस को भी शामिल किया जाएगा। जिसके बाद केंद्र सरकार ने इस फैसले पर एक नया कानून बनाकर नियुक्ति प्रक्रिया में चीफ जस्टिस की बजाय सरकार का एक कैबिनेट मंत्री शामिल कर दिया गया।

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top