RAJASTHAN

 सरकार के मंत्री, संगठन जिला प्रभारी और जिलाध्यक्ष सरकार के विकास कार्यों को लेकर जिलों में करेंगे पत्रकार वार्ता : गोठवाल

भाजपा सरकार के मंत्री, संगठन जिला प्रभारी और जिलाध्यक्ष सरकार के विकास कार्यों को लेकर प्रत्येक जिलों में करेंगे प्रेसवार्ताएं: जितेंद्र गोठवाल

जयपुर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने एक साल में युवा, महिला, गरीब और किसान सहित हर वर्ग, हर समुदाय के कल्याण तथा उत्थान के लिए कार्य किया। फिर चाहे वो युवाओं को रोजगार देने का मामला हो, महिला अपराध के मामलों को नियंत्रण करने का मामला हो, या फिर किसानों के सम्मान के तौर पर सम्मान निधि देने का मामला हो, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा के संकल्प पत्र के 50 फीसदी वादे सरकार के पहले ही साल में पूरे कर दिए।

भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर किए गए विकास कार्यों को लेकर प्रदेशभर में जिला स्तर पर पत्रकार वार्ताएं की जाएगी। सरकार के कार्याें को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय पर सरकार के मंत्री, संगठन के प्रभारी और जिलाध्यक्ष प्रेसवार्ता करेंगे। भाजपा सरकार की मंशा प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की डबल इंजन सरकार विकसित राजस्थान के लिए कार्य कर रही है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने राजस्थान की बहुप्रतिक्षित परियोजनाओं ईआरसीपी, यमुना जल समझौता को हरी झंडी दिखाने का ऐतिहासिक कार्य किया। वहीं दूसरी ओर युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए सरकार के पहली ही साल में राइजिंग राजस्थान समिट कर निवेश लाने का कार्य किया। ऐसे में भाजपा सरकार के एक साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच ले जाया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top