फतेहपुर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में एक सरकारी चिकित्सक पर एक व्यक्ति ने जान से मारने का आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के इलाज के दौरान चिकित्सक ने लापरवाही बरती और प्राइवेट पार्ट्स का विश्लेषण किया। इस मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर सोमवार को पुलिस ने आरोपी सरकारी चिकित्सक के खिलाफ यौन उत्पीड़न के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मलवां थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी प्रीतू शुक्ला उर्फ नवीन शुक्ला ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के महिला विंग में चिकित्सक पीके गुप्ता गायनेकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) के पद पर तैनात है। बीते 12 नवंबर को चिकित्सक से डिलीवरी के संबंध में फोन कॉल कर इलाज की जानकारी ली थी। कॉल के दौरान चिकित्सक ने कहा कि वह लगातार 24 घंटे ड्यूटी कर चुके हैं और आज वह अस्पताल नहीं जाएंगे। इतना ही नही फोन कॉल के दौरान सरकारी डॉक्टर ने सीएमओ के साथ सरकार और डीएम को गाली गलौज की। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
आरोप है कि वायरल ऑडियो को लेकर चिकित्सक ने पीड़ित को बीते शनिवार की देर रात करीब 12 बजे फोन पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही पूर्व में उसकी पत्नी के इलाज में लापरवाही और प्राइवेट पार्टस के विश्लेषण की बात चिकित्सक ने खुद उजागर की है। मामले की पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है।
थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि युवक की तहरीर के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ यौन उत्पीड़न समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार