नैनीताल, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के मंडल नैनीताल के संगठन चुनाव के लिए राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में गुरुवार को बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य वक्ता प्रदेश कोषाध्यक्ष और मंडल चुनाव प्रभारी साकेत अग्रवाल ने संगठन चुनाव की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी 10 से 20 नवंबर तक मंडल के सभी 70 बूथों पर बूथ अध्यक्षों सहित 11 सदस्यों की समितियों का गठन किया जाएगा। प्रत्येक बूथ पर कम से कम 50 प्राथमिक सदस्यों और हर समिति में 03 महिलाओं का शामिल होना अनिवार्य है।
साकेत अग्रवाल ने बताया कि समिति में बूथ अध्यक्ष, सचिव, 2 बीएलए, मन की बात प्रमुख, व्हाट्सएप प्रमुख, लाभार्थी प्रमुख, महिला प्रमुख, युवा प्रमुख, सामाजिक श्रेणी प्रमुख, प्रवासी मतदाता प्रमुख, 6 कार्यक्रम प्रमुख और पन्ना प्रमुख शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर समितियों का गठन संगठन को मजबूती देगा और चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाएगा।
कार्यक्रम में मंडल प्रभारी देवेंद्र बिष्ट, मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर बूथ स्तर पर सक्रिय होकर संगठन को मजबूत करने की अपील की।
बैठक में अरविंद पडियार, विक्रम रावत, विमला अधिकारी, रीना मेहरा, तारा राणा, दीपिका बिनवाल, मीरा बिष्ट, विमला तिवारी, भूपेंद्र बिष्ट, मनोज कुमार, डॉ. ललित तिवारी, गणेश मेहरा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी