बोकारो, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बोकारो जिले में कसमार प्रखंड के दांतु में शुक्रवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना बोकारो-रामगढ़ नेशनल हाईवे (एनएच-23) पर डाकबंगला के समीप हुई है। दांतू गांव के पास एक बोलेरो ने खड़े हुए ट्रेलर से जा टकराई। कार में सवार लोग रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के सूतरी गांव के रहने वाले थे। ये सभी अपने रिश्तेदार के यहां मुंडन कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें से चार एक ही परिवार के थे। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो, कसमार बीडीओ, सीओ, जरीडीह ,पेटरवार थाना ने पीड़ित परिवार के परिजनों के साथ वार्ता कर सड़क जाम हटवाया है। वहीं घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजवाया है। लगभग दो घंटे से अधिक समय तक जाम के बाद जाम को हटाया गया।
बताया गया कि घायलों में एक की हालत गंभीर है। उसे रेफर कर दिया गया है। 2 की स्थिति ठीक है। घायलों के परिजनों को फोन किया गया, तो एक घंटे बाद वे पहुंचे।
मृतकों की पहचान सुंदरलाल सिंह (35), उनकी पत्नी धूपिया देवी (30), पुत्र कृष्ण कुमार (10) और पुत्री गुंजन कुमारी (7) के अलावा उसी गांव के सुजीत मुंडा (30) की मौत हो गयी।
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार