Assam

 श्रीरामपुर में ऊंटों से भरा ट्रक ज़ब्त श, चालक फरार

कोकराझार (असम), 23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कोकराझार जिले के असम-पश्चिम बंगाल सीमा पर श्रीरामपुर में आज पुलिस ने ऊंटों से भरा एक ट्रक ज़ब्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपमंडल के सिमुलटापु पुलिस ने श्रीरामपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तलाशी अभियान के दौरान एक ट्रक (आरजे-जीसी-0823) की जांच की। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें ऊंटों को ले जाए जाने का पता चला।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ट्रक में कुल 19 ऊंट लदे हुए थे। हालांकि, ट्रक के पास कोई दस्तावेज़ मौजूद नहीं था, जिससे यह पता चल सके कि ऊंट कहां से लाए जा रहे थे। यहां तक कि तस्करी कर ले जाए जा रहे ऊंटों को कहां पहुंचाना था, इस बारे में भी पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

इसके अलावा, ज़ब्त किए गए ऊंटों से भरे ट्रक का चालक और सहायक दोनों मौके से फरार हो गए। पुलिस को उनकी कोई सूचना नहीं मिली है। सूत्रों के मुताबिक, ट्रक ज़ब्त करते समय चालक और सहायक फरार होने में सफल हो गए। फिलहाल, इस घटना ने उपमंडल में भारी सनसनी फैला दी है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top