फारबिसगंज/अररिया , 21 नवंबर (Udaipur Kiran) ।फारबिसगंज के सुभाष चौक स्थित रेलवे लेवल क्रॉसिंग संख्या केजे 65 पर शीघ्र ही उच्च स्तरीय रेल ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा. ज्ञात हो कि यहां पे आएं दिन भीषण जाम की समस्या से लोग जूझते है।
फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरओबी के निर्माण को लेकर वे लंबे समय से पूर्वोत्तर सिमांत रेलवे के महाप्रबंधक, वरीय अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के महाप्रबंधक प्रोजेक्ट डायरेक्टर के साथ समन्वय स्थापित करते हुए इसे लेकर लगातार पत्राचार कर रहे थे. इसे लेकर विभागीय प्रक्रिया प्रगति पर है. जल्द इसका क्रियान्वयन किया जायेगा. इस संदर्भ में पथ निर्माण विभाग के ओएसडी प्रशांत कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आरओ बी के निर्माण का डिजाइन बनाकर रेल मुख्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है.इसमें रेलवे ने आने वाले 5 दशकों में होने वाले रेल सेवाओं के विस्तार को ध्यान में रखते हुए कुछ आमूल परिवर्तन कर पथ निर्माण विभाग को भेजा है.
इस महत्वाकांक्षी परियोजना की लागत लगभग 126 करोड रुपये के करीब है. वही, फारबिसगंज विधायक ने बताया कि आरओबी का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा किया जायेगा. इससे जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इस आरओबी के निर्माण को लेकर जल्द ही शिलान्यास किया जायेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar