HimachalPradesh

 शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नावर में किया 9.5 करोड़ की सड़क का लोकार्पण, कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

शिमला, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज नावर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुठाड़ी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 9 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से स्तरोन्नत घणासीधार-खदराला सड़क का लोकार्पण किया। इसके साथ ही, उन्होंने 15 लाख रुपये से निर्मित पंचायत भवन और 5 लाख रुपये से बने जन सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया। ठाकुर ने ग्राम पंचायत कुठाड़ी में 1 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास भी किया।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ठाकुर ने बताया कि टिक्कर सब-डिवीजन में इस समय 18 करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं और आने वाले समय में भी विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि घणासीधार-खदराला सड़क का निर्माण 1952 में हुआ था और 1954 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी यहां यात्रा की थी। तिब्बत सीमा से जुड़े इस मार्ग का सामरिक महत्व है, जिससे कोटखाई, नावर, रोहड़ू और रामपुर के लोग भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि पिछले 18 महीनों में विधानसभा क्षेत्र में 93 नई सड़कों को मंजूरी मिल चुकी है और इस वर्ष के अंत तक यह संख्या 100 तक पहुंचने की उम्मीद है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि पिछली भाजपा सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठाड़ी को डिनोटिफाई कर दिया था, जिससे इसका कार्य अधर में लटक गया था। वर्तमान कांग्रेस सरकार ने इसे पुनः नोटिफाई किया और अब इसके शीघ्र निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस केंद्र के लिए भूमि दान करने वाले स्थानीय निवासी नरेश संगरेल को भी ठाकुर ने धन्यवाद दिया।

उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठाड़ी की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहन नाटी का आनंद लिया और प्रसन्नता के तौर पर 20,000 रुपये देने की घोषणा की।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top