HimachalPradesh

 शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर पर युवती से किडनैपिंग-छेड़छाड़ का आरोप

नाहन, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के एक नामी शिक्षण संस्थान के निदेशक पर युवती से किडनैपिंग और छेड़छाड़ के आरोप लगा है। युवती शिक्षण संस्थान में बतौर ट्रैनी टीचर के तौर पर कुछ ही समय पहले संस्थान में सेवाएं दे रही थी। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गत शुक्रवार की बताई जा रही है।

जानकारी मिली है कि शुक्रवार को संस्थान का निदेशक युवती को स्कूल ले जाने की बजाय अपनी गाड़ी में शहर से बाहर बनेठी की ओर ले गया था।

इसी दौरान आरोपी निदेशक द्वारा युवती के साथ अश्लील हरकतें की गईं। यही नहीं उसे सिगरेट और शराब पीने के लिए भी उकसाया गया। निदेशक की गलत मंशा को भांपते हुए युवती ने अपने विवेक से काम लेते हुए किसी तरह से अपने साथियों को फोन किया और इस बावत जानकारी दी। किसी तरह युवती ने अपनी लाज बचाई।

जानकारी मिली है कि शुक्रवार को संस्थान का डायरेक्टर युवती को स्कूल ले जाने की बजाय अपनी गाड़ी में शहर से बाहर बनेठी की ओर ले गया। आरोप है कि इसी दौरान डायरेक्टर ने युवती के साथ अश्लील हरकतें की।

आरोपी की गलत मंशा को भांपते हुए युवती ने अपने विवेक से काम लिया और किसी तरह से अपने साथियों को फोन किया और इस बावत जानकारी दी। इसके बाद युवती ने किसी तरह अपनी लाज बचाई।

मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत महिला पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। लिहाजा, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू की। फिलहाल, अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस वारंट लेकर पहुंची है।

उधर, एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top